अगर आप एक ब्लॉगर हो और आप GoogleAdsense यूज़ करते हो तो आपको RPM,CTR,CPM,CPA और CPC के बारे में जरुर जानना चाहिए ये क्या होता है और जो लोग
इसका मतलब नहीं जानते उनको आज में अपने पोस्ट के माध्यम से समझाऊंगा इसका मतलब क्या होता है जैसे की आप सभी को पता होगा GoogleAdsense दुनिया का सबसे बड़ा Adnetwork है
गूगल अद्सेंसे को शॉर्टकट में Adsense भी कहते है मार्किट में तरह तरह के Adnetwork है जैसे – Media.net , Propeller Ads , Popads , और भी तरह तरह के adnetwork है पर सबसे बड़ा
adnetwork अद्सेंसे को माना जाता है क्युकि इसमें आपको High CPC , High RPM , और भी बहुत कुछ मिलता है गूगल अद्सेंसे का मिलना बहुत ही आसान है पर आप लोगो को उनकी policy
को मानना होगा उसके बाद आप गूगल के पालिसी को फॉलो करके आप भी Adsense अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगा सकते है गूगल के एड्स |
Google Adsense Ctr , Cpm , Rpm , Cpa और Cpc का मतलब ?
( 1 ) CPC
CPC का का मतलब होता है ( Cost Per Click ) cpc का मतलब होता है अगर आपने अपनी वेबसाइट पर ( Banner Ads ) लगा रखा होगा तो या अपने अपने उसमे अद्सेंसे का कोड को आटोमेटिक कर
रखा होगा तो आपके बैनर एड्स अच्छे जगह लग जायेगे और अगर किसी विजिटर ने उस पर क्लिक कर दिया आपके एड्स पर तो आपको उसके पैसे मिलते है वो पैसे आपको गूगल की तरफ से मिलते
है क्युकि गूगल को जिसने वो Advertisment चलाने को दिया है वो भी कोई बिजनेसमैन होगा जो गूगल को अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने को कहता है और गूगल उनके प्रोडक्ट को ब्लॉग या वेबसाइट और Youtube के द्वारा प्रमोट करता है |
Note – सब के CPC एक जैसे नहीं होता किसी का हाई होता है किसी का लो होता है और इंग्लिश वाले ब्लॉग का CPC सबसे ज्यादा होता है |
CPC सबका एक जैसा नहीं होता किसी का ज्यदा होता है तो किसी का का कम ऐसा क्यों तो चलिए जानते है CPC किसी का ज्यादा और किसी का कम क्यों होता है ?
इसका साफ साफ मतलब है Keyword अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप कीवर्ड के बारे में जरुर जानते होंगे अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है इसका मतलब आपको भी कीवर्ड के बारे में पता है तो
CPC High और LOW वही से होता है जैसे एक कीवर्ड है Free image ये एक कीवर्ड है और इस पर हाई Competation है तो इसका CPC बढ़ जायेगा क्युकि कोई भी ब्लॉगर है वो अपने ब्लॉग में वो ही
कीवर्ड यूज़ करेगा जो ( High Volumn ) वाला कीवर्ड है क्युकि उस कीवर्ड में हाई ट्रैफिक आ रहे है इसलिए और जिस पर हाई ट्रैफिक आएगा उस पर CPC भी ज्यादा होगा और जो ( Low Competation Keyword ) यूज़ करेगा उस पर CPC कम होता है |
Note – अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको हमेशा ( Low Competation keyword ) यूज़ करना है अगर आपको गूगल में रैंकिंग पानी हो तो और उस कीवर्ड को ( Long Tail Keyword ) में बदल ले |
( 2 ) CTR
CTR का मतलब होता है ( Click Through Rate ) होता है इसको आपने गूगल अद्सेंसे के अलावा और भी गूगल के अलग Plateform में देखा होगा जैसे – Youtube , Google Analytics इन सभी जगह आपने देखा होगा वैसे हर जगह इसका एक जैसा मतलब नहीं होता वो कैसे चलिए जानते है |
CTR को Total Click और Total Impression के मदत से कैलकुलेट किया जाता है CTR के वैल्यू Advertisment और Publisher दोनों के लिए महत्वपूर्ण है ऐसा इसलिए वो कैसे चलिए जानते है वो
ऐसा इसकी मदत से Advertisment जो हमारे उसमे ऐड चला रहा है उसको पता लग जाता है की यूजर कितना ज्यादा रूचि रखता है उसके प्रोडक्ट पे और Publisher को इसका फायदा ये हो जाता
है की उसने आपने वेबसाइट में एड्स ठीक जगह लगाये है की नहीं उसकी Analytics देखकर Google Adsense से हम दो प्रकार के CTR Value देखते है पहला Page Ctr और दूसरा Impression CTR
IMPRESSION CTR और PAGE CTR दोनों में डिफरेंस ?
Impression CTR – इसका मतलब ये होता है आपके वेबसाइट पर जो advertisment लगे है उन पर कितना ज्यदा इम्प्रैशन आ रहा है वो आपके कीवर्ड पर निर्भर करता है सब कुछ अगर आपके
वेबसाइट पर 4 एड्स लगा रखे है और किसी ने उसपर क्लिक कर दिया तो आपका PAGE CTR और Impression दोनों बढेंगे गूगल का जो अल्गोरिथम समझेगा की यूजर उस advertisment के प्रति ज्यदा रूचि रख रहा है और आपको उसके पैसे मिलेगे
Note – जैसे आप सभी को पता होता होगा वेबसाइट या ब्लॉग में सभी एड्स एक साथ दिखाई नहीं देता कोई ऊपर रहता है कोई साइड में एड्स रहता है इसलिए Page CTR और Impression CTR की वैल्यू ऊपर-निचे होते रहते है |
( 3 ) RPM
RPM का मतलब होता है ( Revenue Per Mile ) और Revenue Per Thousand Impressions भी होता है ये गूगल अद्सेंसे का एक आर्टिफीसियल अल्गोरिथम है जो अद्सेंसे का रिपोर्टिंग टर्म है
जिससे उसको पता लगता है के इम्प्रैशन और CPC सब को मिलाकर यूजर के कितना पैसे देने है | Adsense में 2 तरह के RPM होते है पहला Page Rpm दूसरा Impression Rpm |
PAGE RPM ऐसे करे कैलकुलेट ?
जैसे आपके ब्लॉग में Total Page View से डिवाइड कर ले फिर 1000 से Multiply कर दे जैसे मै आपको निचे समझाता हु|
जैसे आपके ब्लॉग में टोटल 25 page view आये है और उनसे Earning आपको $0.14 हुई है तो कैसे कैलकुलेट करे चलिए जानते है ($0.14 / 25) x 1000 = $5.00 ऐसे आप कैलकुलेट कर ले
- पहले अपने ब्लॉग का टोटल page view देखे
- उसके बाद आपको Earning चेक करनी है जैसे ऊपर दिया है आपके कितना बनते है वैसे करे
- उसके बाद आपको उस Earning को page view से Divide करना है
- उसके बाद आपको 1000 से Multiply कर देना है |
धन्यवाद सभी को ?