आज में आपको बताने जा रहा हु पीडीऍफ़ में कैसे करे वोटर id कार्ड डाउनलोड और पहचान पत्र डाउनलोड करे अगर आप एक मतदाता है तो आपके लिए ये बहुत जरुरी होता है जानना कैसे डाउनलोड करे पीडीऍफ़ में वोटर id कार्ड सभी के मन ये ख्याल आ रहा होगा मतदाता दिवस कब मनाया जाता है तो चलिए आज मै आपको पुरी बाते बताऊंगा मतदाता दिवस कब मनाया जाता है और वोटर id कार्ड कैसे करे पीडीऍफ़ में डाउनलोड
आज इस पोस्ट में आपको पुरी जानकारी दूंगा जानकारी के लिए में आपको बता दु 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर चुनाव आयोग ने डिजिटल वोटर आईडी (Digital Voter ID)
कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा दी है।आब आप ( डिजिटल वोटर ID ) अब PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होगा अब आप वोटर id को डिजिटल फॉर्मेट कॉपी e-Aadhaar की तरह होगी जिसे
एडिट नहीं किया जा सकेगा जानकारी के लिए आपको बता दु यहाँ पर वो ही लगो डाउनलोड कर सकेंगे ( PDF ) में जिसने जिसने पिछले साल ही अप्लाई किया था नवम्बर या दिसम्बर में किया था
अप्लाई जबकी सभी लोगो के लिए ये सुविधा 1 February को शुरु होगी कुछ लोग ये सोच रहे होंगे की वोटर ID पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के कितने पैसे लगेंगे यहाँ पर मै आपको बता दु यहाँ आपको सिर्फ 25 रुपये का शुल्क लगेगा |
वोटर ID कैसे डाउनलोड होगा डिजिटल वोटर ID ?
यहाँ पर मै आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हु उसे आप फॉलो करिए
- सबसे पहले आपको वोटर id की साईट पर जाना होगा https://voterportal.eci.gov.in यहाँ पर आप मोबाइल नंबर के साथ ईमेल id के साथ अकाउंट बनाये
- उसके बाद आप Login करके Download e-EPIC के विकल्प को चुनें
- वोटर कार्ड नंबर ( EPIC ) डाले
- उसके बाद आपके मोबाइल पर आये OTP को भरिये
- अब आप Download EPIC पर क्लिक कीजिये
- पीडीऍफ़ में आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा
धन्यवाद सभी को ?
आज मैंने आपको इस पोस्ट में बताया पीडीऍफ़ में वोटर id कार्ड डाउनलोड कैसे करे और डिजिटल वोटर id कार्ड डाउनलोड के बारे में आशा है ये पोस्ट पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो ज्यदा से ज्यदा शेयर कीजिये
इन्हें भी पढ़े :-
बिज़नस से जुडी जानकारी :-