Table of Contents
ऑनलाइन Digital Freelancing से पैसा कैसे कमायें | How to make money online digital
freelancing हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सभी सभी ठीक होंगे तो दोस्तों आज में आपको एक और ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया बताने जा रहा हु अगर आप भी अपने जॉब्स से परेशान है जैसे की सभी को पता है की ज्यदा जो लोग ऑफिस में काम करते है उनकी जॉब्स 9 से 6 होटी है जाने का टाइम तो पता होता है पर आने का टाइम पता नही होता क्या आपको पता है ऑनलाइन Digital Freelancing क्या है और आप इससे कैसे पैसे कमा सकते है वो भी ऑनलाइन अगर नहीं पता है तो आज में आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हु फ्रीलांसिंग के बारे में ये क्या होता है कैसे काम करता है तो चलिए सबसे पहले जानते है फ्रीलांसिंग क्या है
ऑनलाइन Digital Freelancing क्या है | What is online digital freelancing
जैसे की आप सभी को पता होगा डिजिटल का जमाना है इन्टरनेट पर तरह तरह के साधन आ गए है जैसे Youtube, Blogging ,Freelancing और भी बहुत साधन है वैसे ही बहुफ्रीलांसिंगत साधनों में से एक फ्रीलांसिंग है ये एक ऑनलाइन वर्क प्लेटफ़ॉर्म है जहा पर पुरी दुनिया जुड़ी हुई है अगर आप भी अपने नौकरी से परेशान है अगर आप भी फ्री लैंसिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने अंदर टैलेंट देखना होगा आपको क्या क्या आता है अगर आपके अंदर टैलेंट है तभी आप फ्री लैंसिंग कर सकते हो अगर आपके पास नॉलेज है जैसे – एक्सेल , पॉवरपॉइंट , लिखने का और भी कई प्रकार के जॉब्स यहाँ पर है जिसे आप करके आसानी से पैसे कमा सकते हो
Digital Freelancing एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहा पर तरह तरह का काम होता है वो भी डिजिटल वाला आसान भाषा में अगर आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है क्युकी यहाँ पर आपको सब कंप्यूटर से रिलेटेड काम मिलता है
क्या फ्रीलांसिंग सिक्योर है | is freelancing secure
अगर आपके मन में ये ख्याल आ रहा है क्या Digital Freelancing सिक्योर है |जानकारी के लिए आपको बता दू बहुत सारे लोग है फ्रीलांसिंग करके 35 से 50 हजार तक कमा रहे है अगर आपके अंदर भी नॉलेज है जैसे – Excel , Blogging , Video Editing , Phone Editing और भी बहुत कुछ तो आप ये काम कर सकते है और ये सिर्फ़ 90 % सिक्योर है क्युकी इसमें ऐसे भी लोग आ गए है जो काम तो करवा लेते है पर पैसे देने में नोटंकी करते है तो आपको में निचे कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हु जिससे आप फ्रीलांसिंग से सिक्योर तरीके से पैसे कमा सकते है
- सबसे पहले जिससे आप काम ले रहे हो उसका रेटिंग चेक करो वो यूजर ठीक है जो आपको काम दे रहा है अगर उसका रेटिंग ( 4 से 5 ) है तो आप उससे काम ले सकते हो
- फ्रीलांसिंग अपने डैशबोर्ड पर उसको ही रहने देता है जो ईमानदारी से काम करता है उसके प्लेटफ़ॉर्म पर इसलिए आप जब भी काम लेते हो एक बार उसका रेटिंग चेक करके काम लिया करो फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना इतनी आसान बात नहीं है पहले आपको उसको समझना पड़ता है अगर आपके पास पेशेंस है तभी आप फ्री लैंसिंग से पैसे कमा सकते हो
- एक बात का ध्यान जरुर रखे अगर कोई यूजर आपको काम दे रहा है और आपकी प्रोफाइल देखकर अगर आपने उससे काम माँगा उसने आपकी प्रोफाइल देखकर आपको दे दिया अगर अपने उसका काम नहीं किया तो वो यूजर आपको रेटिंग कम दे देगा और फ्री लैंसिंग से आपका मेल डाल देगा जिससे फ्री लैंसिंग आपकी प्रोफाइल को डाउन कर देगा इसलिए धयान रहे फ्री लैंसिंग तब करे जब आपको कंप्यूटर की नॉलेज हो या विडियो एडिटिंग , फोटो एडिटिंग आती हो और प्रोफाइल पर उसको ही मेंशन करे जो आपको आता हो एक्स्ट्रा मत डाले
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमायें और इसकी सुरुवात कैसे करे | How to make money from freelancing and get started
- सबसे पहले आपको Digital Freelancing में अपनी प्रोफाइल बनानी पड़ती है
- इन्टरनेट पर तरह तरह की वेबसाइट है जैसे – Upwork, Elance, Toptal, Freelancer, Guru, 99Design, PeoplePerHour ये कुछ वेबसाइट है जहा से आप Digital Freelancing स्टार्ट कर सकते है
- अगर आप अपनी प्रोफाइल बनाते है वहा पर अपना पुराना एक्सपीरियंस और आपको किस तरह का काम आता है वो आपको वहा पर डालना होता है
- यहाँ पर आपको काम करने से पहले ट्रेनिंग दी जाती है वो आप पर निर्भर करता है आप ले भी सकते हो नहीं भी ले सकते हो
- अगर आपकी प्रोफाइल क्लाइंट को अच्छी लगी तो क्लाइंट आपसे बात करता है वो आपसे कैसे भी बात कर सकता है चैटिंग से भी फ़ोन पर भी
- क्लाइंट आपकी प्रोफाइल देखता है और आपको काम देता है अगर आपने उसका काम करके दे दिया तो वो आपको रेटिंग देता है जिससे और भी क्लाइंट आपको काम देते है आपके रेटिंग देख कर इसलिए आप काम ईमानदारी से करे यूजर से अगर काम ले रहे हो तो उसको काम करके दो टाइम से
- अगर अपने काम पूरा कर दिया क्लाइंट का फिर आपको पैसे मिलते है जितने में आपकी डील हुई थी क्लाइंट से काम पूरा करने के बाद ज्यदा लोग विदेशी होते है इसलिए वो डॉलर देते है जिसे आप अपने सीधे अकाउंट में डाल सकते है