यही प्रॉब्लम सभी स्टूडेंट्स के साथ आती है। आज हम आपको बताएंगे इन सभी के बारे में जो यह सब है zachiever application kya hai, isko kaise use Karen, Zarchiver ke features kya hai, Zarchiver Pro kaise download Karen,
Zarchiver application kya hai
Zarchiver application एक ऐसा Application और program है जिसके द्वारा बड़े से बड़े फाइल को कंप्रेस किया जाता है इसकी सहायता से आप Pdf फाइल्स को एक Zip फाइल में कंप्रेस करके एक प्रॉपर फाइल बना सकते हैं ।
यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके android device में कंप्रेस फाइल को manage करने देता है । इसमें आप अपने अनुसार कंप्रेस फाइल को मैनेज कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप अपने zarchiver application for android में Compress File को अगर आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में ही आप Compress File में जाकर देख सकते हैं
कि कितने files हैं इसके अंदर वह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं इस zarchiver app for android phone में आपको इतने सारे फीचर्स दिए जाते हैं जिसकी सहायता से आप Documents के बहुत सारे काम आराम से कर सकते हैं । Zarchiver Application की मदद या सहायता से आप यह सभी काम कुछ सेकेंड में कर सकते हैंं।
यह एप्लीकेशन आपको बहुत से Options देता है कि आप कौन कौन से या किस किस टाइप से आप एक फाइल को Compress कर सकते हैं जैसे यह सभी हैं – 7z (7zip), zip, bzip2 (bz2), gzip (gz), XZ, tar. Plus, it lets you decompress files that come in 7z, zip, rar, bzip2, gzip, XZ, iso, tar, arj, cab, lzh, lha, lzma, xar, tgz, tbz, Z, deb, rpm, zipx, mtz.
इन सभी Format में आप अपने फाइल को बना सकते हैं बिना किसी दिक्कत के और यह सभी Formate स्टूडेंट लाइफ में जरूरी होता है क्योंकि अलग-अलग टीचर्स अलग-अलग फाइल्स को compress करने के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में बताते हैं
जो आपको यह एप्लीकेशन प्रदान करता है जिसकी सहायता से आप अपने कॉलेज या स्कूल के काम को आप बखूबी से और आसानी से आप काम कंप्लीट करके टीचर्स को सबमिट कर सकते हैं । इस application मैं आप उन फाइल्स को भी देख सकते हैं जो कि इनफॉर्मेंट में है 7z, zip, rar, bzip2, gzip, XZ, iso, tar, arj, cab, lzh, lha, lzma, xar, tgz, tbz, Z, deb, rpm, zipx and mtz |
इस एप्लीकेशन में सबसे बड़ी खास बात यह है कि आप पासवर्ड लगा हुआ फाइल भी आप आराम से देख सकते हैं वह भी सुरक्षित के साथ जब तक आपको पासवर्ड पता है। ZArchiver एक अनिवार्य रूप से Compress File Manager है जिसे कोई भी User जो अपने Android Device पर इस प्रकार की फ़ाइलों के साथ काम करना चाहता है वह अभी इंस्टॉल कर ले ।
Zarchiver pro vs Zarchiver
Zarchiver pro ko kaise download Kare
दोस्तों हम आपको zarchiver क्या है और यह कैसे इस्तेमाल किया जाता है । इसके बारे में हमने तो आपको बता दिया है लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि Zarchiver कौन सा और कहां से डाउनलोड करें । और सबके मन में यही कन्फ्यूजन रहता है की zarchiver pro डाउनलोड करें या Android device के प्ले स्टोर से zarchiver डाउनलोड करें ।
लेकिन मैं दोस्तों आपको बता दूं कि अगर आप प्ले स्टोर (zarchiver app store) से zarchiver android app free download करते हैं तो आपको पता ही होगा कि प्ले स्टोर पर ज्यादातर फ्री वाले एप्लीकेशंस में बहुत से फीचर्स को लॉक कर दिया जाता है और अगर आपको उन लोग फीचर्स को यूज करना है तो आपको उसे परचेज करना होता है ।
लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि zarchiver pro app download को फ्री में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं । zarchiver pro के नाम से ही पता चलता है कि यह एक मोड वर्जन है जिसको मॉडिफाई करके आपके लिए फ्री में डेवलपर के द्वारा इन्वेंट app zarchiver apk full unlocked apk किया गया है
जिसकी हेल्प से आप लॉक वाले फीचर्स भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के पोस्ट के आखिर में एक डाउनलोड लिंक दिया हुआ है उस पर आप क्लिक करके एक वेबसाइट पर जाएंगे जिसके द्वारा आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा ।
दोस्तों वैसे तो गूगल पर बहुत से वेबसाइट हैं जो यह एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए देता है लेकिन ऐसे कई वेबसाइट्स हैं जो इनमें वायरस डाल कर देते हैं जिससे आपका डिवाइस हैंग होने लगता है और आपके कई इंफॉर्मेशन को वह चुरा सकता है ।
जो मैं आपको वेबसाइट बता रहा हूं उस वेबसाइट पर मैंने बहुत टाइम से काम किया है और मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि वह ट्रस्टेड वेबसाइट है वहां से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है बिना किसी डर के वह वेबसाइट वही एप्लीकेशन डालता है जो जो बिलकुल सेफ रहता है जिसमें कोई दिक्कत नहीं होती है ।
How to compress a file in Zachiever
Zarchiver me file ko compress kaise kre
अगर आप किसी फाइल को A और B में कंप्रेस करना चाहते हैं तो आपको उन सभी फाइलों को सेलेक्ट करना होगा जिनको आप आइकन्स पर क्लिक करके कंप्रेस करना चाहते हैं। अब आपको चुनी गई फाइलों में से पहली पर क्लिक करना है और मेनू से “कंप्रेस” चुनना है। दिए गए विकल्प सेट करें और ओके बटन दबाएं। तो ये हैं Zarchiver फाइल में आप कोई से भी फाइल को compress कैसे किया जाए ।
Zarchiver main zip file ko kaise khole
Android device में zip file खोलने के लिए , आपको यह स्टेप फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आप उस फोल्डर में चाहिए जिसको आप extract करना चाहते हैं |
- उस Compress folder पर आपको tap ( उस पर click करके रुकना है ) फिर आपको options दिखाया जाएगा ।
- आपको options में बहुत से option दिखाया जाएगा उस में सिर्फ तीन ऑप्शंस आपको सेलेक्ट करना है जिससे आप अपने android device में zip file को खोल सकते हैं । जो कि यह सभी options हैं ।
Extract here :- इस option को चुनने से , आप जिस फोल्डर में एक्सट्रैक्ट कर रहे हैं उसी फोल्डर में सभी फाइल निकाली जाएगी इस ऑप्शन के द्वारा अगर आप चाहते हैं कि जहां पर एक्सट्रैक्ट हो रहा है वहीं पर सारी फाइल निकल जाए तो इस ऑप्शन को आप चुन सकते हैं ।
Extract to ./<archive name>/ :- इस ऑप्शन को चुनने से आप , इस ऑप्शन को चुनने से जीप फाइल के नाम से एक फोल्डर बन जाएगा आपके डिवाइस में । कंप्रेस्ड फाइल का नाम apka.zip, हैं , और इसी फाइल के नाम से आपका archive फाइल बन जाएगा जिसका जिसका एक टेस्ट फोल्डर बनकर आएगा उसी में यह सारे फाइल आपका निकल जाएगा ।
Extract :- इस ऑप्शन को चुनने से, आप अपने अनुसार इस फाइल को अपने डिवाइस के किसी भी फोल्डर में आप निकाल सकते हैं |
तो यह एकदम सही application है यदि आप android device के लिए ज़िप फ़ाइल को खोलने वाले aaplication की तलाश में हैं, तो आपको इसे आजमाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि एंड्रॉइड फोन में जिप फाइल को खोलने के तरीके पर इन सभी स्टेप्स ने आपकी मदद की है।
Zarchiver में किसी भी zip files को Compress और Extract केसे करे
पहले तो आप प्ले स्टोर या हमारे दिए गए वेबसाइट से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें उसके पश्चात आप इन सभी स्टेप को फॉलो करके zip files को compress ओर extract करने के बारे में सीख सकते हैं :-
- Step 1: पहले आप zarchiver app को अपने Android device में खोले ।
- Step 2: Application खोलने के बाद आपको राइट साइड में Green Plus का बटन दिखाई देगा । उस पर आपको क्लिक करना है।
- Step 3: फिर आपको create archive बन कर आएगा उसमें आपको archive मे नाम अपने अनुसार लिखना है फिर आपको compression level को चुनना होगा । इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि आपके फोल्डर में पासवर्ड लगे तो आप पासवर्ड भी लगा सकते हैं ।
- Step 4: इसके बाद OK वाले botton पर क्लिक कर दीजिए |
- Step 5: अब आपको उस फोल्डर या उस फाइल को चुनना है जिसे आप archive करना चाहते हैं।
- Step 6: इसके पश्चात आपको नीचे दाएं ओर ‘Right Icon’ botton दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद कुछ प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपका फाइल कंप्लीट हो जाएगा जब तक आपको प्रतीक्षा करना है ।
अभी हमने आपको बताया है कि फाइल को compress कैसे करें अब हम आपको बताएंगे कि फाइल को extract कैसे करें
How to Extract Compressed Files
Compressed Files को Extract
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Android Device में Zip file को कैसे Unzip करें तो इन Steps को ध्यान पूर्वक देखें :-
- Step 1: zarchiver खोलने के बाद आपको उस compressed file पर टेप करके रखना है जिसे आप निकालना चाहते हैं |
- Step 2: अब आपको पॉप पॉप जैसा कुछ दिखाई देगा उस पर ऑप्शंस दिए गए हैं जिसमें से आपको ‘ open as archive’ को चुनना है ।
- Step 3: उसके बाद आपको स्क्रीन के ऊपर दाएं और तीन dots दिखाया गया है उस पर click करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाया गया है उसमें से आपको ‘ select all’ पर पर क्लिक करना है जिससे सारे फाइल्स एक ही बार में सेलेक्ट हो जाए ।
- Step 4: फाइल को सेलेक्ट करने के बाद आपको स्क्रीन के नीचे दाएं और बटन का आइकन दिखाया गया है उस पर आपको क्लिक करना है ।
- Step 5: अब आपको उस जगह को चुनना है जहां पर आप extract compressed फाइल्स को निकालना चाहते हैं फिर उसी स्थान पर आपको डाउनलोड आईकन हरे बटन का जो दिख रहा है उस पर आपको क्लिक करना है ।
अब हमने आपको compressed files को extract कैसे किया जाए यह भी बता दिया है | इस एप्लीकेशन का कुछ फीचर्स है जो आपको जानना जरूरी है एक बार देख ले ।
Features of the Zarchiver app
Zarchiver app की महत्वपूर्ण खूबियां
- आपके एंड्रॉयड फोंस या टैबलेट्स में अच्छी कैपेबिलिटी देता है
- यह एप्लीकेशन आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है वो भी फ्री में लेकिन इसके कुछ फीचर्स लॉक होते हैं जो आपको मेरे द्वारा दिए गए डाउनलोड लिंक से डाउनलोड करने के बाद मिल जाएगा।
- फिर भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- इस एप्लीकेशन में archive file बहुत से format में दिए गए हैं |
- इस एप्लीकेशन में आपको पासवर्ड फाइल बनाने की सेफ्टी भी दिया जाएगा इससे आपका फाइल हमेशा सेफ रहेगा और आपके अलावा और कोई उसे खोल नहीं सकता |
- ऐसे में आपको copy cut share delete के भी options दिए जाते हैं |
- इसमें आपको बहुत से भाषा भी चुनने को मिलता हैं
इस पर क्लिक करके आप Zarchiver Application को फ्री मैं डाउनलोड कर सकते हैं
दोस्तों हमे आशा है की आपको हमारी आज की पोस्ट zarchiver app wikipedia, zarchiver application kya hai in hindi और isko kaise use Karen, zarchiver application download for android पसंद आयी होगी |
इसके साथ ही आपको हमने बताया हैं की Features of Zarchiver, How to use Zarchiver Full Deatails, के बारे में जानकारी आपको प्राप्त हुई अगर आप चाहते है की आपको इस तरह की महत्पूर्ण जानकारी पढने को मिले तो आप हमे follow कर सकते हैं | और आप हमे बता सकते है साथ ही अगर हमारी पोस्ट आपको लगे की Like और Share करना चाहिए तो ज़रूर करे।
FAQ
- Zarchiver application में Password का क्या काम होता हैं ?
Zarchiver application में Password का काम यह होता हैं की आपके फाइल्स को सुरक्षित रखना जो की आपके बिना आज्ञा से आपके फाइल को कोई भी न खोल सकते |
- Zarchiver application कोनसे देश की Application हैं ?
Zarchiver application को utility application के द्वारा ZDevs ने बनाया हैं |
Zarchiver PRO एक advance अधिक खूबियों वाला application हैं जो Zarchiver में नही मिलता हैं |
- क्या Zarchiver application Chinese application हैं ?
Zarchiver application chinese application नही हैं |